Breaking News

कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज किया

By on November 29, 2021 0 243 Views

रामनगर।कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज किया है।ग्राम गोजानी निवासी अजीमुल रहमान ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि वह बाइक पर सवार होकर ग्राम छोई गया था।इसी दौरान ग्राम छोई निवासी सौरभ मेहरा ने बाइक से अजीमुल रहमान की बाइक को टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल व्यक्ति ने बताया कि उसके दोनों हाथों मे गंभीर चोटे आयीं और सिर पर भी एक दर्जन टांके लगें। एसए्सआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि अजीमुल रहमान को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में ग्राम छोई निवासी सौरभ मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।