Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • आप की मंजू तिवारी ने किया अपने कार्यालय का उद्घाटन।

आप की मंजू तिवारी ने किया अपने कार्यालय का उद्घाटन।

By on January 30, 2022 0 294 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन)आप की मंजू तिवारी ने किया अपने कार्यालय का उद्घाटन।वही इस दौरान मंजू ने कहा दिल्ली की तर्ज पर किया जाएगा क्षेत्र का विकास।शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की प्रतियाशी मंजू तिवारी ने कालाढूंगी वार्ड नम्बर 6 रामलीला मैदान के निकट अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों में लम्बे समय तक अपना योगदान दिया है मगर दोनों ही पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू है उंनको आप द्वारा कालाढूंगी का प्रतियाशी बनाया गया है व आप का धन्यवाद व्यक्त करती है और अपने राजनीतिक अनुभव का आप को फायदा पहुँचाएगी व विजय बनकर दिखाएगी,उन्होंने कहा अगर व विधायक बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर स्वास्थ, शिक्षा सहित मूलभूत समस्या को दूर करने का प्रयास करेगी इस दौरान उनके साथ लछम राम,त्रिलोक चन्द्र जोशी,गोपाल बिष्ट,के,डी,पांडे,लक्षमण भट्ट,गिरीश चन्द्र,विमला बिष्ट,ममता मेहरा,मो यामीन,मनोज नेगी,अपूर्व तिवारी,रवेंद्र कनवाल,कौशल पाठक,आदि लोग मौजूद थे।