Breaking News

हक हकूक परमिट के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन।

By on March 1, 2022 0 379 Views

कालाढूंगी। निहाल नदी से आरबीएम के परमिट जारी करने में विभागीय देरी पर मंगलवार को क्षेत्रभर के परमिट आवेदन करने वाले काश्तकारों ने कालाढूंगी रेंज कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया। काश्तकारों का कहना था कि इस बार चुनाव के कारण हक हकूक का आरबीएम देने में देरी हुई। अब परमिट जारी करने में रामनगर वन विभाग व कालाढूंगी रेंज द्वारा देरी की जा रही है। जिस कारण काश्तकारों का नुकसान हो रहा है। आगे अग्निकाल शुरू होने को है और परमिट देने में देरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार निहाल नदी से हक हकूक के परमिट के लिए 1963 आवेदन लगे हैं, अभी तक 1170 स्वीकृत होकर अभी तक 345 लोगों को ही लाभ मिल सका है। कब निहाल बंद हो जाये कहा नहीं जा सकता है, बस इसी बात को लेकर काश्तकारों में आक्रोश है। काश्तकारों ने शीघ्र ही परमिट जारी करने, उपखनिज देने का समय बढ़ाने की भी मांग की। इस दौरान उमेश तिवारी, ललित जोशी, देवेंद्र जोशी, गिरीश, कुंदन,रमेश काण्डपाल, आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।