- Home
- उत्तराखण्ड
- अनैतिक काम करते 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्ता

अनैतिक काम करते 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्ता
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित 02 व्यक्तियों को ए०एच0टी०यू0 उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक नगर /अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल अधिकारी ए०एचटी०यू (क्षेत्राधिकारी पत्तनगर) जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार मानव तस्करी, बालविवाह, अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13.03.2022 को प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र में छतरपुर निकट गायत्री बिहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। जहाँ आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण कालोनी में माहौल खराब हो रहा है। प्राप्त सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शीघ्र ए०एचटी0यू के नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार को अवगत कराया गया तत्पश्चात नोडल अधिकारी के साथ एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा छापामारी की गयी तो मौके पर सचालिका रेनू सरकार सहित पाँच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते पाये गये। मौके से काफी मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पूछताछ पर संचालिका द्वारा बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से में घर पर ही अनैतिक धंदा कराती हूँ और प्रति ग्राहक से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती हूँ। मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों व दो युवकों के विरुद्ध जुर्म धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।