Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • नाटक,फ़िल्म शो से शुरू हुई एक सप्ताह तक चलने वाली प्रेमचन्द जयंती…..

नाटक,फ़िल्म शो से शुरू हुई एक सप्ताह तक चलने वाली प्रेमचन्द जयंती…..

By on July 25, 2022 0 192 Views

रामनगर।25 जुलाई से 31 जुलाई एक सप्ताह तक चलने वाली कथा सम्राट प्रेमचन्द जयंती समारोह की आज विधिवत पी एन जी पी जी महाविद्यालय रामनगर से शुरुआत हुई।रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर हो रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हिंदी विभाग की डॉ दुर्गा तिवारी ने प्रेमचन्द के साहित्य पर आधार वक्तव्य रखा।कालेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ गिरीश पन्त ने प्रेमचन्द को भारतीय समाज का महान दृष्टा कहा।उन्होंने कहा उनका साहित्य आज भी नव लेखन कर रहे साहित्यकारों को प्रेरणा देता है,देता रहेगा।ललित बिष्ट के निर्देशन में उम्मीद नाट्य टीम ने प्रेमचन्द की कहानी बड़े भाईसाहब कहानी का मंचन किया। जिसमें अंजली रावत ने सूत्रधार,सुमित कुमार ने बड़े भाईसाहब,अक्षित ने छोटे भाई,निशा आर्या,जतिन राजपूत,कोमल, महक ने छोटे भाई के दोस्त की भूमिका अदा की।दर्शकों को प्रेमचन्द की कहानी नमक का दारोगा,पूस की रात फ़िल्म रूप में भी दिखाई गई।कार्यक्रम संयोजक नवेन्दु मठपाल ने जानकारी दी कि उपरोक्त कार्यक्रम पूरे सप्ताह रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के बीच आयोजित किया जाएगा।
एम एस सी भौतिकी के मिलन ध्यानी,चित्रा, मीमांशा आर्या ने भी प्रेमचन्द के जीवन व साहित्य पर बातचीत रखी। प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुमन कुमार की अध्यक्षता व डॉ डी एन जोशी के संचालन में सम्पन्न उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ.एस.एस. मौर्या, डॉ.लवकुश चौधरी, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल,डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया,गिरीश नॉटियाल गोपी,डॉ.कृष्णा भारती, डॉ.इला जोशी, डॉ.दुर्गा तिवारी,डॉ.अजय कुमार, डॉ.भूपेश पन्त,योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी मौजूद रहे।