- Home
- उत्तराखण्ड
- हरदा बोले – ‘जिस-जिस ने भी भाजपा पर भरोसा किया, उसे भाजपा ने धोखा दिया…ये अगले शिकार’

हरदा बोले – ‘जिस-जिस ने भी भाजपा पर भरोसा किया, उसे भाजपा ने धोखा दिया…ये अगले शिकार’
देहरादूनः बिहार में आजरेडी-बीजेपी गठबंधन टूटने और महागठबंधन की दोबारा से सरकार आने पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने खुशी जताई है. भाजपा को बिहार से बाहर करने पर हरीश रावत ने कहा कि महाराष्ट्र में ईडी, इनकम टैक्स, आईबी, सीबीआई के दम पर सत्ता परिवर्तन किया, लेकिन बिहार में जनता की भावना ने सत्ता परिवर्तन कराया है. इस समय बिहार ही नहीं, बल्कि पूरा हिंदुस्तान नीतीश और तेजस्वी यादव के साथ राहुल व सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहा है.
हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जिस-जिस ने किया भाजपा पर भरोसा, भाजपा ने उसको धोखा दिया और पार्टी को बर्बाद किया. मुफ्ती महबूबा, प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना अब नीतीश कुमार, मगर नीतीश कुमार अच्छा जवाब देंगे. उन्होंने बता दिया कि यदि तुम डाल-डाल हो, तो मैं पात-पात हूं. आगे देखिए होता है क्या! बीजु जनता दल, जगन रेड्डी, भाजपा के अगले शिकार हैं.’
बता दें कि बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार का गठन हो गया है. राजभवन में राज्यपाल फागु चौहान ने नीतीश कुमार को 8वीं बार सूबे के सीएम के तौर पर शपथ दिलाई. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार उप मुख्यमंत्री बने हैं.