- Home
- उत्तराखण्ड
- राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कालाढूंगी।राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय से महिला वर्ग में 3 टीमों ने भाग लिया। एवं पुरुष वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ,डीएसबी केंपस नैनीताल, एमआईटी कॉलेज काशीपुर, एसआईटी कॉलेज काशीपुर ,ने महिला पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कीया। कार्यक्रम का आगाज उत्तराखंड उच्च शिक्षा के उपनिदेशक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भाकुनी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने करी ।कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ हरीश चंद्र जोशी ने किया ।अपने मुख्य आतिथ्य संबोधन में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भाकुनी ने कहा कि खेल भावना का परिचय देना, शरीर को स्वस्थ बनाना, मस्तिष्क को स्वस्थ बनाना, हर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना यह वर्तमान समय की मांग है। छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ खेल में भी स्वयं को आगे बढ़ाएं । इसके लिए आवश्यकता है कठोर परिश्रम एवं निरंतर अभ्यास की। प्रोफेसर नागेंद्र शर्मा ने कहा कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सभी टीमें खेल भावना का परिचय देते हुए अपने अपने मैच खेलेंगे उन्होंने आयोजक कॉलेज को सफल आयोजन के लिए बधाई दी प्रोफेसर नवीन भगत जी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के परिचय के साथ स्वयं के व्यक्तित्व को निखार ना चाहिए। खेल हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं। सभी छात्र छात्राओं को उन्होंने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की नसीहत दी ।कार्यक्रम मैं डॉ सुनीता बिष्ट, डॉक्टर सत्य नंदन भगत ,डॉक्टर पारितोषि , डॉक्टर आलोक पांडे, डॉ विनोद कुमार उनियाल, डॉक्टर भावना जोशी, डॉक्टर बिंदिया राही सिंह ,भुवन चंद्र भट्ट , गोधन सिंह कार्की , सुंदर जोशी, महेंद्र सिंह नेगी ,की विशेष भूमिका रही। ऑफिशियल में गौरव जोशी ,कुमारी हेमा ,प्रमुख रूप से रहे ।कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से डॉक्टर संजय शाह विशेष रूप से उपस्थित रहे। 21 अगस्त 2022 को फाइनल मैच खेले जाएंगे।