Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • दिवाली त्योहारों के मद्देनजर कालाढूंगी थाने में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

दिवाली त्योहारों के मद्देनजर कालाढूंगी थाने में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

By on October 20, 2022 0 112 Views

कालाढूंगी।दिवाली त्योहारों के मद्देनजर कालाढूंगी थाने में अमन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।गुरुवार को एस, डी, एम,रेखा कोहली और थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत द्वारा आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्र भर के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ,दीपावली त्योहार सभी से मिलजुलकर व शान्ति पूर्वक मनाए जाने की अपील की। इस दौरान एस, डी, एम,रेखा कोहली ने बताया दीपावली के अवसर पर बाजार क्षेत्र में प्रातः 10 बजे के बाद वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे वाहन के लिए पार्किंग की व्यवस्था तहसील के सामने की गई है ।वही थाना अध्यक्ष ने बताया की हुड़दंग छिटाकसी करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसा करने वालो के खिलाफ करवाई अमल में लाई जाएगी।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा,व,जामा मस्जिद सदर वकील अहमद,भाजपा नेता दीवान सिंह बिष्ट,मेहमूद हसन बंजारा,जीवन भट्ट,सभासद,हरीश मेहरा,ललित मोहन सती, पुरन जोशी, मो,दानिश, दीपक बनौला,अली हुसैन,शहजाद हुसैन ,नदीम अहमद, जनक राज उप्पल,ताहिर कादरी,मुराद अंसारी, चंद्र शेखर कांडपाल,शाकिर हुसैन,इनायत खान,आदि मौजूद