
पुलिस ने गोरा सक्ति एप के बारे बारे में दी जानकारी।
कालाढूंगी।पुलिस ने गोरा सक्ति एप के बारे में बारीकी से बताया।गुरुवार को कालाढूंगी पुलिस के सिपाही अतीक अहमद, द्वारा वार्ड नंबर 4 की सभासद नसीम जहा के निवास पर आसिमा सहयता समूह के द्वारा महिलाओ को ब्यूटी प्रशिक्षण दिया जा है वहा पहुंचकर प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं व महिलाओ को उतराखंड़ पुलिस एप में गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी व दर्जनों महिलाओ को एप डाउनलोड कराया।इस दौरान भाजपा नेता मेहमूद हसन बंजारा,आंगडबाड़ी से रसीदा बैगम,राबिया परवीन,सहित दर्जनों महिलाए मौजूद थे।