
इस बल्लेबाज ने 17 चौके , 17 छक्के जडकर बनाया विश्व रिकार्ड दिल्ली।
दिल्ली के सुबोध भाटी ने टी-20 में दोहरा शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। टी-20 में यह कमाल करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि सुबोध ने क्लब स्तर के टूर्नामेंट में दिल्ली इलेवन की तरफ से खेलते हुए यह कमाल किया है। इस बल्लेबाज ने 79 गेंदों में 17 चौके और 17 छक्के की मदद से नाबाद 205 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने मैदान के चारों तरफ चौके छक्के लगाए। पहला सैंकड़ा उन्होंने 17 गेंदों में पूरा किया। 17 गेंदों में उन्होंने 102 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान सुबोध ने बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। सुबोध ने अपनी इस पारी के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन धुआंधार पारी खेली थी। गेल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के नाम टी-20 में 172 रन दर्ज हैं। उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई नेशन सीरीज में 172 रन बनाए थे। बता दें कि सुबोध ने घरेलू सीजन ;रणजी टाॅफीद्ध में 2015-16 में क्रिकेट जगत में डेब्यू किया था। सुबोध बल्लेबाज के साथ साथ एक तेज गेंदबाज भी हैं। आठ प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं। गेंदबाज में उनका बेस्ट 6/55 है। उन्होंने 25 लिस्ट ए मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 39 टी-20 मैचों में उनके नाम 47 विकेट दर्ज हैं।