Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे 13 आरोपी गिरफ्तार

हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे 13 आरोपी गिरफ्तार

By on July 11, 2021 0 260 Views

हरिद्वार। हुड़दंग मचाने व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि डीजीपी एवं एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचाने व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। हरकी पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये हैं आरोपियों के नामआरोपियों के नाम रवि, प्रदीप, दिनेश, सुरेंद्र निवासी ग्राम समलाना थाना सापला जिला रोहतक हरियाणा, अंकुर बिरला निवासी दिनेशपुरी थाना शिमलापुरी लुधियाना पंजाब, शिवम निवासी मुर्गी फार्म रायवाला देहरादून, तरुण, मनीष, यीशु, हिमांशु निवासी चौखंडी तिलक नगर दिल्ली, एकांत शर्मा निवासी निवासी गुड़गांव हरियाणा व सोनू निवासी रोड़ी बेलवाला हरिद्वार और चंदन निवासी चित्रा टॉकीज हरिद्वार हैं।

सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया आरोपी नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाल ने लोगों से अपील की है कि धार्मिक स्थल पर अपने व्यवहार को धार्मिक रखें।