Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • निकाय चुनाव की ये अनोखी लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप ! 48 वोटरों का एक ही ‘बाप’ ?

निकाय चुनाव की ये अनोखी लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप ! 48 वोटरों का एक ही ‘बाप’ ?

By on May 5, 2023 0 239 Views

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का पहला चरण गुरुवार से शुरू हो गया. यहां वाराणसी मंडल में जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने लिए पार्षद का चुनाव कर रही है. इस मंडल में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर जैसे जिले शामिल है. सुबह सात से ही से पोलिंग बूथ पर भीड़ देखने को मिल रही है और लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा मामला इन दिनों सामने आया है. जिसने पूरे प्रदेश को चौंका कर रख दिया.

यहां चुनाव के दौरान भेलूपुर के शंकुलधारा स्थित वार्ड नंबर 51 की एक वोटर लिस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गई. इस लिस्ट की मानी जाए तो 48 लोगों का एक ही घर है और यहां हैरानी की बात तो ये है कि इन सभी लोगों के पिता भी एक ही है. जिसका नाम स्वामी रामकमल दास बताया जा रहा है. इस लिस्ट के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर तरह-तरह कमेंट किए और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. जहां कुछ लोगों ने कहा कि ये बीएलओ के साथ ही अन्य अधिकारियों बड़ी गलती है.

अब कोई नहीं रहता यहां

इस एक भूल के कारण एक आदमी अचानक से 48 बच्चों का पिता बन गया. इस लिस्ट को अगर आप देखें तो 10 लोग ऐसे है जिनकी उम्र 37 साल से ज्यादा बताई जा रही है, तो वहीं पांच बच्चे ऐसे है जिनकी उम्र 39 साल बताई जा रही है. इस उम्र को देखकर पता चल रहा है कि इसमें कई बच्चे ऐसे है…जिनकी उम्र पिता के बराबर होगी. भेलूपुर वार्ड के लिस्ट में गड़बड़ी दिखने. अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पाया कि इस लिस्ट में जितने भी लोगों के नाम दिखाई दे रहे हैं. वो सभी आज वाराणसी में मौजूद ही नहीं है.

48 वोटरों का एक ही बाप

लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये लिस्ट किसी आश्रम की है जिसमें ये सभी लोग बटुक रहे होंगे क्योंकि मठ ही वो जगह है जहां लोग अपने पिता की जगह अपने गुरुओं का नाम लिखवाते हैं. इसके अलावा अगर बात चुनाव की जाए तो जैसे-जैसे सूरज ढल रहा है मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी देखनी को मिल रही है.