
विवाहिता का 50 हजार रुपये में किया सौदा दो गिरफ्तार, महिला समेत तीन फरार
रुद्रपुर। एक विवाहिता का 50 हजार रुपये में सौदा करने का मामला सामने आया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कार में जबरन ले जाई जा रही विवाहिता को बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि सौदा करने वाली महिला सहित तीन आरोपी फरार हो गए। आरोपियों ने कार से सेल प्रभारी को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजकर पुलिस ने बरामद कार सीज कर दी है।
बुधवार को यूनिट प्रभारी/इंस्पेक्टर बसंती आर्य को मुखबिर ने सूचना दी कि ट्रांजिट कैंप से कुछ लोग कार (यूके 18 जे 4364) में एक महिला को बेचने के लिए गदरपुर की ओर ले जा रहे हैं। इसके बाद यूनिट प्रभारी ने टीम के साथ गाबा चौक पर चेकिंग शुरू की। जैसे ही कार वहां पहुंची तो यूनिट प्रभारी ने टीम के साथ उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने यूनिट प्रभारी को टक्कर मारी और कार गदरपुर की ओर ले गया। इसके बाद टीम ने पीछाकर गदरपुर रोड पर सोबती होटल के पास कार रुकवा ली। इसी बीच कार में बैठे दो पुरुष और एक महिला फरार हो गए।