
पाकिस्तान में सीमा हैदर के मोहल्ले पहुंचा जर्नलिस्ट, 4 बच्चों को लेकर पूछे कई सवाल, मिले ये जवाब, लाजवाब देखें VIDEO
न्यूज़ डेस्क : पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी धीरे-धीरे राष्ट्र की सुरक्षा की मुद्दा बन गई है. अब सभी लोग सीमा को शक की नजरों से देखने लगे हैं. दरअसल, शक अब ये होने लगा है कि कहीं सीमा को पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसई (ISI) ने ख़ुफ़िया जानकारी इकठ्ठा करने तो यहां नहीं भेजा है. इस समय पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जर्नलिस्ट सीमा गुलाम हैदर के ससुराल के मोहल्ले में पहुंचकर उसके बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रहा है कि सीमा यहां कैसे रहती थी, कितने बच्चे थे, उसका घर कैसा था, लोगों का उसके बारे में क्या सोचना है आदि…
जब वह पाकिस्तान में थी और ब्याह रचाने के बाद इंडिया आकर सचिन के साथ रहने लगी तो इसपर लोगों के रिएक्शन अलग-अलग थे. जर्नलिस्ट एक दुकान से पूछता है कि सीमा आपकी दुकान से उधार लेती थी? दूकानदार ने जवाब दिया नहीं.. वह किसी दूसरे शख्स के साथ आती थी. दुकानदार से ये पूछने पर कि सीमा कैसी थी, इस पर जवाब मिलता है, ‘काफी अच्छी लगती थी.’
वहीं, पास में खड़े एक शख्स से जर्नलिस्ट कुछ पूछता है तो वह बेहद नाराजगी भरे लहजे में कहता है कि ‘सीमा इसी गली में रहती थी. उसके चार बच्चे थे. दिनभर इधर-उधर घूमती थी. यह बिल्कुल नामुमकिन है. जो औरत अपने मुल्क, पति और बच्चों की न हो पाई वह किसी और की क्या होगी. उसने जब मुल्क से और अपने पति से प्यार नहीं किया वह किसी और को क्या खाक प्यार करेगी? वह किसी की भी नहीं सकती है’.