Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • मौसम विभाग ने जारी किया छह जिलों के लिए अलर्ट,

मौसम विभाग ने जारी किया छह जिलों के लिए अलर्ट,

By on August 25, 2023 0 369 Views

प्रदेश के कई जनपदों में शुक्रवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने छह जनपदों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए आवाजाही न करने की हिदायत दी है।

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और चंपावत जनपद में कुछ स्थानों के लिए आगामी 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली के साथ गर्जना की संभावना है।

27 अगस्त के बाद मिलेगी बारिश से राहत

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अरब सागर से नमी खींचने वाली ट्रफ लाइन अभी हमारे नजदीक है। इसके कारण लगातार बारिश हो रही है। अगले चार दिनों में लाइन दूसरी ओर जाने की संभावना है। 27 अगस्त के बाद मानसून से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।