Breaking News

कोटाबाग में एनएसएस शिविर का हुआ समापन।

By on January 5, 2024 0 456 Views

कालाढूंगी। कोटाबाग पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। कॉलेज प्रधानाचार्या विनिता पाठक के निर्देशन में यह शिविर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग में आयोजित हो रहा था। इस दौरान ग्राम प्रधान स्यात रजनी देवी, विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष कृपाल सिंह बिष्ट, नवोदय विद्यालय के प्रवक्ता चेतन प्रकाश तिवारी ने शिविर में संचालित हुए कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी पूजा देवरानी ने नवोदय विद्यालय प्राचार्य व उप प्राचार्य सहित विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। शिविर के दौरान स्वयंसेविकाओं ने तमाम तरह के स्वच्छता और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रेमलता तिवारी, यमुना, थान सिंह आदि उपस्थित रहे।