- Home
- उत्तराखण्ड
- अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन, सीएम योगी ने कहा- थैंक्स टू मोदी जी
अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन, सीएम योगी ने कहा- थैंक्स टू मोदी जी
आयोध्या: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में देशभर से कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां मौजूद होंगे। आए दिन राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण और अयोध्या में चल रही परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो गया है, जिसका नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। वहीं अयोध्या में सभी परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says “I am grateful to PM Modi for giving the fourth international airport to Uttar Pradesh. The Ayodhya airport was inaugurated on December 30th…” pic.twitter.com/kOh1qK7Hii
— ANI (@ANI) January 11, 2024
अयोध्या में उतरेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को लगभग 100 चार्टर्ड विमान अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे। यह हमें अयोध्या हवाई अड्डे की क्षमता की जांच करने का रास्ता भी दिखाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। 30 दिसंबर को अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था। इससे पूर्व जब 30 दिसंबर को पीएम मोदी जब अयोध्या पहुंचे थे तो उनका विमान अयोध्या के ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था।
अयोध्या को सजाने का काम जारी
बता दें कि अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में विकास कार्यों में भी तेजी ला दी गई है। घाटों, गलियों और रास्तों को साफ-सुथरा कर सजा दिया गया है। जगह-जगह सूर्य प्रतिमा लगाई गई है क्योंकि भगवान राम सूर्यवंशी थे। अयोध्या के हर मकान की दीवारों को, दुकान के शटरों को भी राममय कर दिया गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया था। हालांकि उन्होंने इस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है, जिसके बाद से अब कांग्रेस पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं।