रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर गई थी। चारा काटते हुए वो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। काफी देर तक महिला का शव पेड़ पर ही फंसा रहा। एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि शनिवार को घोलतीर निवासी पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह अपने मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी । लेकिन इसी दौरान वो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ पर फंसे महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारा।