Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए गुड न्यूज, UKPSC की भर्ती में पहली बार पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा आरक्षण

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए गुड न्यूज, UKPSC की भर्ती में पहली बार पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा आरक्षण

By on June 30, 2024 0 335 Views

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। पहली बार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्ती परीक्षाओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में अब पदक विजेता खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी और वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी पदों की भर्ती परीक्षा में खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहली बार पदक विजेता खिलाड़ियों को सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में आरक्षण का लाभ मिल पाएगा। सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण उन खिलाड़ियों को मिलेगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर खेलों में मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।