Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हरि दत्त पोखरियाल को सम्मानित करने के लिए द कॉर्बेट फाउंडेशन ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया।

हरि दत्त पोखरियाल को सम्मानित करने के लिए द कॉर्बेट फाउंडेशन ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया।

By on September 6, 2021 0 536 Views

रामनगर। द इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर ने 2020 में इंटरनेशनल रेंजर्स अवार्ड देने की घोषणा की। यह अवार्ड देने की घोषणा के प्रेरणास्रोत कॉर्बेट में कार्यरत हरि दत्त पोखरियाल हैं। 2016 में अमेरिका से एक दल यहां शोध के लिए पहुंचा था। जिनकी मुलाकात हरि दत्त से पोखरियाल हुई। उनकी आपबीती सुनने के बाद उन्होने दुख व्यक्त किया। लेकिन उनकी बाद में इस दल ने आईयूसीएन और अन्य संगठनों को हरी दत्त पोखरियाल के साथ घटी घटना का जिक्र करते हुए इस तरह के एक पुरुस्कार को शुरू करने का मन बनाया। जो 2021 में दिए भी गए हैं। इन्ही हरि दत्त पोखरियाल को सम्मानित करने के लिए द कॉर्बेट फाउंडेशन ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया।