Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • IAS सुंदरम अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी पर कार्रवाई को लेकर मुख्य सचिव से मिला IAS एसोसिएशन, CS ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

IAS सुंदरम अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, आरोपी पर कार्रवाई को लेकर मुख्य सचिव से मिला IAS एसोसिएशन, CS ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

By on November 8, 2024 0 161 Views

देहरादून: IAS आर मीनाक्षी से अभद्रता वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुवार को सचिवालय में उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन सहित सभी सदस्यों ने मुलाकात कर 6 नवंबर 2024 को शासन में तैनात वरिष्ठ  आईएएस अधिकारी के साथ हुई  घटना से अवगत कराया |  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में सचिव गृह को उक्त घटना के विषय में आरोपियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं | इसके साथ ही मुख्य सचिव ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं |

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग को भी उक्त घटना के विषय में पुलिस विभाग को तहरीर देने तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु सचिवालय की सुरक्षा एवं पास जारी करने की व्यवस्था का तत्काल परीक्षण करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं |

आपको बता दें कि  2 रोज पहले उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पर IAS अधिकारी आर मीनाक्षी सुन्दरम ने आरोप लगाये थे कि बॉबी ने उनके चेम्बर में घुसकर अभद्रता की है जिसके बाद बॉबी ने जांच में IAS अधिकारी के चेम्बर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांच में शामिल किये जाने की मांग भी की थी।