Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में तीसरे दौरा, 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में तीसरे दौरा, 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे।

By on September 14, 2021 0 237 Views

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे पर 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने  ट्वीटर हैंडल ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें अरविंद केजरीवाल जी का ये पहला कुमाऊँ दौरा है जिसके तहत केजरीवाल 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचेंगे।, इससे पहले वो दो बार केजरीवाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे आ चुके हैं। हल्द्वानी दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल कोई बडी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने अपने उत्तराखंड के पहले दो दौरों के दौरान, बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी। उसके बाद कर्नल कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित करने के साथ ,उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। केजरीवाल का कुमाऊँ दौरा भी बहुत अहम माना जा रहा है। इस दौरे से केजरीवाल कुमाऊँ की जनता को भी साधने की कोशिश करेंगे। उनका ये दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के  लिए  भी काफी अहम माना जा रहा है। अरविंद केजरीवाल जी के इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढेगा।