Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड कैडर के दो IAS अफसरों को मिली ये अहम जिम्मेदारी, जानिए क्या हुआ बदलाव

उत्तराखंड कैडर के दो IAS अफसरों को मिली ये अहम जिम्मेदारी, जानिए क्या हुआ बदलाव

By on March 23, 2025 0 288 Views

देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. जल्द ही प्रदेश में बड़े स्तर पर बदलाव के लिए होमवर्क भी किया गया है. वहीं इस बीच उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव भी हुआ है. यह दोनों ही आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिनके लिए डीओपीटी ने जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा आदेश जारी किया है.

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात जिन दो आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई है. उनमें 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राघव लंगर और 2009 बैच की ही आईएएस अधिकारी ज्योति यादव का नाम शामिल है. आईएएस अधिकारी राघव लंगर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में संयुक्त सचिव स्तर के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह आईएएस अधिकारी ज्योति यादव को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है.

उधर दूसरी जानकारी यह है कि आईएएस अधिकारी राघव लंगर की प्रतिनियुक्ति को लेकर समय अवधि समाप्त होने जा रही है. ऐसे में जल्द ही राघव लंगर अपने मूल राज्य उत्तराखंड में तैनाती के लिए वापस लौट जाएंगे. दरअसल जल्द ही आईएएस अधिकारी राघव लंगर को प्रतिनियुक्ति पर 7 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में इसके बाद उनकी उत्तराखंड में वापसी की उम्मीद है. 7 साल की यह समय अवधि 3 अक्टूबर 2025 को पूरी हो रही है. इस तरह आने वाले करीब 6 महीने के बाद वह उत्तराखंड लौट सकते हैं.

एक तरफ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर मौजूद दो आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से नई जिम्मेदारी का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारियों को भी तबादला सूची देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है कि अधिकतर पदों पर मुख्यमंत्री अपनी सहमति दे चुके हैं और अब कुछ पद पर ही मुख्यमंत्री का अनुमोदन होना बाकी रह गया है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में ही तबादला सूची के जारी होने की संभावना है.