Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • केंद्रीय मंत्री ने शायराना अंदाज में की सीएम धामी की तारीफ, जमकर लगे ठहाके, UCC पर भी दिया बयान

केंद्रीय मंत्री ने शायराना अंदाज में की सीएम धामी की तारीफ, जमकर लगे ठहाके, UCC पर भी दिया बयान

By on March 25, 2025 0 247 Views

देहरादून: धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर जहां प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कुछ अलग अंदाज में पुष्कर सिंह धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर अपनी बात रखी और मुख्यमंत्री के इस कार्यकाल की तारीफ भी की.

राष्ट्रीय स्तर पर अपने अलग अंदाज को लेकर जाने जाने वाले रामदास आठवले आज उत्तराखंड पहुंचे. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अधिकारियों के साथ राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. खास बात यह रही कि उत्तराखंड में धामी सरकार को भी आज ही 3 साल पूरे हुए हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने कुछ अपने अंदाज में उनके इस कार्यकाल की तारीफ की.

पुष्कर सिंह धामी की सीधी है चाल, इसीलिए उन्होंने पूरे किए 3 साल

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से जब प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल के कार्यकाल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में बेहतर काम कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने अपने बेहतर कार्यों के साथ इन तीन सालों को पूरा किया. तुकबंदी करते हुए केंद्रीय मंत्री बोले, ‘पुष्कर सिंह धामी की सीधी है चाल, इसीलिए उन्होंने पूरे किए 3 साल’.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अच्छा काम कर रहे हैं और वह उनके मित्र भी हैं. जब भी वह उत्तराखंड आते हैं तो वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलते हैं और कई बार मुख्यमंत्री भी दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात करते हैं.

तीन साल पूरे किए अब 5 साल भी काम करेंगे

रामदास आठवले ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 3 साल पूरे कर लिए हैं और अब वह अपने 5 साल के कार्यकाल को भी पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि क्योंकि वह राज्य को बेहतर तरीके से चला रहे हैं. इसीलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि 2027 में होने वाले चुनाव के बाद भी एक बार फिर उत्तराखंड में बीजेपी जीत हासिल करते हुए सरकार बनाएगी.

UCC पर भी केंद्रीय मंत्री ने रखी धामी को लेकर बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल के कार्यकाल को लेकर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास ने कहा कि समान नागरिक संहिता को देश में सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने प्रदेश में लागू करवाया है. इस पर भी अपनी तुकबंदी जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री बोले, ‘जो निर्णय लेने में है नामी, उनका नाम पुष्कर सिंह धामी’.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने जो समान नागरिक संहिता कानून पास किया है, वह हिंदू और मुस्लिमों को जोड़ने वाला है. इसीलिए यह निर्णय लेना ही चाहिए था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह सबसे नंबर वन निर्णय लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी अच्छे निर्णय लेते हैं और हमारे अच्छे मित्र भी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी वर्गों को न्याय देने का काम कर रहे हैं और राज्य को अच्छी तरह से चला रहे हैं.