Breaking News

खटीमा वन रेंज के गौसीकुंवा में भालू का आतंक, ग्रामीण पर किया हमला

By on July 27, 2025 0 74 Views

खटीमा: सीमांत खटीमा में भालू के हमले में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. भालू ने गौसीकुंवा इलाके में जंगल से लगे घर में रात के समय घर से बाहर लघुसंका करने आए व्यक्ति पर हमला कर दिया. परिजनों के हल्ला करने पर भालू जंगल की तरफ भाग गया. वन कर्मियों को सूचना देने पर उन्होंने मौके पर पहुंच घायल को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

खटीमा इलाके में जंगली जानवर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में अबकी बार खटीमा वन रेंज के गौसीकुंवा इलाके में बीती रात को घर से बाहर लघु शंका को बाहर आए ग्रामीण पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. भालू ने ग्रामीण के हाथ पीठ व सिर में दांतो पंजों से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया. हल्ला सुन बाहर आई घायल ग्रामीण की पत्नी ने भालू को देख हल्ला मचाना शुरू किया. अन्य ग्रामीणों के जगने पर सभी के हल्ला मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया.

वन विभाग को सूचना देने पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच घायल ग्रामीण संजीत राना को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर ग्रामीण का इलाज चल रहा है. पीड़ित ग्रामीण की पत्नी ने उसके पति पर बीती रात लगभग दो बजे घर से बाहर लघु शंका करने गए पति पर हमले की बात कही.

वन क्षेत्राधिकारी खटीमा वन रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने खटीमा के गौसीकुंवा इलाके में बीती रात भालू के हमले में स्थानीय ग्रामीण संजीत राना पुत्र राजा राम की तस्दीक की है. साथ वन कर्मियों द्वारा घायल ग्रामीण को नागरिक अस्पताल खटीमा में भर्ती करा इलाज कराए जाने की जानकारी दी. रेंजर उप्रेती के अनुसार घायल ग्रामीण अभी खतरे से बाहर हैं. वन अधिनियम के तहत ग्रामीण को मुवावजा दिए जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा बरसात के सीजन में ग्रामीण इलाको के लोग घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा सुबह शाम जंगल के करीब ना जाने की अपील की है. जिससे वन्यजीव के हमलों से बचा जा सके. इसके अलावा वन रेंज के विभिन्न इलाको में मानव सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाए जाने की उन्होंने बात कही है.