Breaking News

शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग

By on July 16, 2021 0 817 Views

काशीपुर । एक कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से कास्टिक सोडा के गोदाम में आग लग गई जिससे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए फायर बि गेड की तीन गाड़ियों को बुलाया गया उन्होने बमुश्किल आग पर काबू पाया। मानपुर रोड स्थित कौशांबी कॉलोनी में कास्टिक सोडा का गोदाम है गोदाम में शाट्स सकिट से आग लग गई । आग पर बमुश्किल काबू पाया गया।