Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कांग्रेस के 38 टिकट फाइनल , सिटिंग विधायक का नही कटेगा टिकट , बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में। गोदियाल

कांग्रेस के 38 टिकट फाइनल , सिटिंग विधायक का नही कटेगा टिकट , बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में। गोदियाल

By on September 8, 2021 0 681 Views

प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है, जिससे भाजपा बौखला गई है। कार्यकर्ताओं और जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए वह जसपुर में महासभा का आयोजन करेंगे, जिसमें उत्तराखंड के सभी शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।कहा कि राज्य में उपनल कर्मी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।
राज्य का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। जनता ने भाजपा को नकार दिया है। श्रीनगर में भाजपा के भीड़ इकट्ठी करने के सारे प्रयास के बावजूद मुख्यमंत्री की सभा में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। कांग्रेस पार्टी 56 सीटों पर चुनाव जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
गोदियाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के चलते जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का साथ दिया है, उन्हें शामिल करते हुए सिटिंग विधायकों सहित कांग्रेस ने लगभग 38 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। गुण दोष के आधार पर उनके बारे में निर्णय लिया जाएगा।