Breaking News

अगले 5 दिनों तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट ।

By on August 28, 2021 0 382 Views

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट दिया है। राज्य सरकार के मौसम विभाग द्वारा 5 दिन राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के 5 जिलों में आज शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी शुक्रवार को नैनीताल, चंपावत ,उधम सिंह नगर, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के लिए जारी की है।मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को इन 5 जिलों के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। 28 अगस्त को नैनीताल, चंपावत ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। 29 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। 30 अगस्त के बाद बारिश में कुछ कमी आ सकती है।सभी लोगों से यातायात करते हुए नदी नालों को ध्यान से पार करने की अपील भी की गई है।