- Home
- उत्तराखण्ड
- रामनगर में लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को शहीद हुए किसानो एवं एक पत्रकार को मोमबत्ती जलाकर भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि दी गई ।

रामनगर में लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को शहीद हुए किसानो एवं एक पत्रकार को मोमबत्ती जलाकर भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि दी गई ।
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज रामनगर में लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को शहीद हुए किसानो एवं एक पत्रकार को मोमबत्ती जलाकर भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान भगत सिंह चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होते तब तक दिल्ली के बॉर्डर से किसानों की वापसी नहीं होगी। हत्या की साजिश में शामिल गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने की जगह सरकार संरक्षण दे रही है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
कार्यक्रम में आगामी 15अक्टूबर को दशहरे के दिन संयुक्तकिसान मोर्चा द्वारा रावण की जगह मोदी सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम किए जाने की घोषणा की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नरसिंह, प्रदीप ग्रेवाल, गुरुप्रीत सिंह, मनीष आर्य, अमरीक सिंह, रवि, मनिंदर सिंह,गोविंद बिष्ट,अमरीक सिंह, सोनू सिंह, महेश जोशी,सरस्वती जोशी, ललिता रावत, कौशल्या चुनियाल, मुनीष कुमार, प्रभात ध्यानी ललित उप्रेती उबैदुल हक, भूवन चंद्र, कमलेश कुमार,सीमा योगेश सती, आदि मौजूद थे .