Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पहाड़ से गिरे पत्थर ने किया कारो को चकनाचूर। देखे वीडियो…..

पहाड़ से गिरे पत्थर ने किया कारो को चकनाचूर। देखे वीडियो…..

By on November 5, 2021 0 623 Views

जोशीमठ। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बरसात के बाद आपदा थम गई थी। लेकिन बरसात के कारण पहाड़ कमजोर होने लगे हैं। जिसका नतीजा यह है कि अभी भी पहाड़ों से बोल्डर गिरने की घटनाएं अक्सर हो रही हैं ताजा मामला बीती दीपावली की रात्रि का है जहां पर्वतीय क्षेत्र से विशालकाय पत्थर पहाड़ियों से गिरा और सड़क के पास पार्क किए गए वाहनों आ गिरा जिससे वहा खड़ी कारे क्षतिग्रस्त हो गई।

जिले के जोशीमठ विकास खंड के सीमांत गांव सूकी के पास भोरपाणी मे दीवाली की रात्रि गुरूवार को बिन बरसात के ही पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से दो अल्टोकार, एक बैलनों कार और एक स्कूटी इसकी चपेट में आकर दब गये है। हालांकि रात्रि का वक्त होने से जनहानि नहीं हुई है लेकिन बोल्डर की चपेट में आने से चारों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है। सुकी के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि चारों वाहन सुकी गांव के निवासियों के थे जिन्हे रात्रि में सड़क के किनारे पार्किंग किया गया था।