Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हाथियों ने वन निगम के ऑफिस में की तोड़फोड़। हनुमान मंदिर की जाली भी तोड़ी।

हाथियों ने वन निगम के ऑफिस में की तोड़फोड़। हनुमान मंदिर की जाली भी तोड़ी।

By on November 6, 2021 0 260 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)शुक्रवार की रात्रि गुस्साए हाथियों के झुंड ने वन विकास निगम के डिपो परिसर में स्थित वन निगम के पूर्वी ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की तो वहीं हनुमान मंदिर की जाली को भी तोड़ डाला।
यह ऑफिस फाइवर से बना हुआ था, जिस कारण हाथी इसको तोड़ते हुए अंदर जा घुसे।
यहां मौजूद एक चौकीदार ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। ऑफिस में रखे जरूरी दस्तावेज, कम्प्यूटर, पंखे, अलमारी, इन्वेंटर, कुर्सियां, बिजली उपकरण सबके सब तोड़ डाले व सारा सामान इधर उधर फेंक दिया। इससे पहले हाथियों ने यहां हनुमान मंदिर की जालियां तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की।
और मुख्य हाईवे को भी कई घंटे बाधित रखा। घटना की खबर मिलते ही संबंधित ऑफिस के अधिकारी व कालाढूंगी वन कर्मी मौके पर पहुंच गए।
वन कर्मियों ने बामुश्किल हाथियों के झुंड को मुख्य हाइवे से हटाया। प्रभागीय लेगिंग प्रबंधक आंनद कुमार ने बताया हाथियों द्वारा यहां बहुत अधिक तोड़फोड़ की गयी है। सारे सामान व दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया गया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। वहीं कालाढूंगी रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना स्थल भी वन के अंतर्गत आता है इसलिए देखा जा रहा है, वन अधिनियम के अंतर्गत मुआवजे के लिए इसमें क्या कार्यवाही हो सकती है।