पेट की भूख शांत करने के साथ-साथ “राहु – केतु” को भी शांत कर देती है रोटी, पढ़िये करिश्मा रोटी का…
न्यूज डेस्क: रोटी वो चीज है जिसके लिए दुनिया का हर इंसान मेहनत मजदूरी कर पैसे कमाता है, ताकि वो अपने लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर सके। जिसके लिए कई बार दोस्त भी दुश्मन बन जाते हैं। यहां तक कि लोग मरने – मारने पर उतारू जाते हैं हो। ये रोटी कितना कीमती है ये हर इंसान को भली – भांति पता है। आज हम आपको रोटी के टोटके बताने जा रहे है, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर कर सकते हैं। घर में हो रहे कलह का भी खात्मा कर सकते हैं।
1 -घर की सुख – शांति के लिए
घर की सुख – शांति को बनाए रखने के लिए घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखरी रोटी कुत्ते को खिलाएं। ऐसा करने से घर में सुख – शांति हमेशा बनी रहती है।
2 – सास को अपने वश में करें
जब आप रोटी बनाएं तो पहली रोटी पर काली स्याही से अपनी सास का नाम लिख दें और शनिवार की शाम को इस रोटी को किसी काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से आपके और आपकी सास के बीच के सारे मतभेद दूर हो जाएंगे और सास आपको बहुत प्यार करने लगेगी।
3 – राहु – केतु को शांत करने के लिए
अगर आपकी कुंडली में राहु – केतु की स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो तो रात की आखरी रोटी में तेल लगाएं। उस रोटी को किसी काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से ख़राब राहु – केतु ठीक हो जाएगा।
4 – बच्चे को खाना खिलाने के लिए
अगर आपका बच्चा ठीक से खाना नहीं खाता हो तो इस उपाय को अपनाएं। रात को एक रोटी बनाएं और उस रोटी में गुड़ रखें और इससे बच्चे का 11 बार उतारा करें। इसके बाद इस रोटी को किसी काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा करने से बच्चा अच्छे से खाना खाने लगता है।

