Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • बैलपड़ाव में स्मैक सहित युवक गिरफ्तार।

बैलपड़ाव में स्मैक सहित युवक गिरफ्तार।

By on November 13, 2021 0 248 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष कालाढूंगी के दिशा-निर्देशन में बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज महेश जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग के दौरान पवलगढ़ तिराहे से कोटाबाग जाने वाले मार्ग से ग्राम देवलचौड कालाढूंगी निवासी 02 व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: 04.5 ग्राम एवम 04.00 ग्राम कुल 08.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। तथा स्मैक तस्करी में प्रयोग की जाने वाली मो0सा0 को सीज कर दिया गया है।दोनो अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है इस दौरान कानि0 लेखराज कंबोज,रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।