Breaking News

दिव्य ज्योति संस्था ने निःषुल्क ड्रेस वितरण ।

By on November 14, 2021 0 184 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)दिव्य ज्योति महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा गरीब बच्चों को स्कूल निःषुल्क ड्रेस वितरण की गई।शनिवार को संस्था की अध्य्क्ष दिव्या कोटियाल ने हल्द्वानी के ग्राम हेड़ा गज्जर के प्राथिमिकी विद्यालय में सरकार से मिलने वाली निःषुल्क ड्रेस के तहत 31 बच्चों को ड्रेस वितरण की वही 9 ऐसे बच्चे जिनका पैसा सरकार से नही आया था उंनको समाजसेवी शाक़िर हुसैन के सहयोग से संस्था की अध्य्क्ष ने अपनी और से निःषुल्क ड्रेस वितरण की ।ऐसे बच्चे ड्रेश पाकर बहुत खुश दिखे।इस दौरान संस्था की अध्य्क्ष ने कहा ऐसे गरीब बच्चों की मद्दत कर के मन को सकुन मिलता है।इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाप ने संस्था की सराहना की ।