Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • देहरादून निदेशालय में बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आये छ सो बच्चो ने भाग लिया।

देहरादून निदेशालय में बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आये छ सो बच्चो ने भाग लिया।

By on November 17, 2021 0 379 Views

कालाढुंगी। मंगलवार को देहरादून निदेशालय में बाल चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आये छ सो बच्चो ने भाग लिया। इस अवसर पर महानिदेशक एवम निदेशक के द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया । इस प्रतियोगिता में कोटाबाग की भी दो छात्राओं ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतिभागियों को विभिन्न विधाओ में पुरस्कार वितरित भी किये गए । इस प्रतियोगिता में रा बा इ का कोटाबाग की दीक्षिता नेगी ने जूनियर वर्ग प्रोजेक्ट वर्क में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही हिमानी ने जई श्रुतलेख प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उनकी इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है मुख्यशिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ता एवं खंड शिक्षा भाष्करानंद पांडे व शिक्षिका अनुराधा पांडे सहित सभी ने छात्राओं को बधाई देकर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।