Breaking News
  • Home
  • खेल
  • राजकीय पालीटेक्निक में वार्षिक खेल कूद आयोजित।

राजकीय पालीटेक्निक में वार्षिक खेल कूद आयोजित।

By on November 22, 2021 0 378 Views

कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) राजकीय पालीटेक्निक में वार्षिक खेल कूद आयोजित।सोमवार को रा, पा, कालाढुंगी में प्रधानचार्य अखलेश वर्मा की देखरेख में वार्षिक खेल खुद का शुभारंभ किया गया इस दौरान लम्बी कूद में प्रथम स्थान गौरव सिंह मेहता व द्वितीय स्थान दीपक सिंह बगडवाल,तृतीय मोहित बोरा रहे।वही बालिका में प्रथम स्थान पर प्ररेणा जोशी
द्वितीय स्थान पर प्रियंका करायत तृतीय श्रुति जोशी रही।उच्ची कूद (२०) में प्रथम स्थान पर जगदीश मेवाड़ ,द्वितीय स्थान पर मोहित बोरा गौरव तृतीय स्थान पर गौरव सिंह मेहता रहे,वही बालिका में प्रथम स्थान प्रेरणा जोशी,द्वितीय स्थान श्रुति जाशी तृतीय स्थान पर चित्रा रखोलिया रही । चेस में बालक वर्ग में प्रथम दीपक बगडवाल द्वितीय पर योगेश जोशी रहे।वही भाला फेक में बालक वर्ग में जगदीश मेवाड़ी मोहित सिंह चौहान,दीपक बगडवाल,रहे।वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर नेहा शर्मा
द्वितीय स्थान पर यशोदा बुधलाकोटी, तृतीय स्थान पर श्रुति जोशी रही।इस दौरान सभी को प्रधानाचार्य सहित अध्यापकों ने बधाई दी।