- Home
- उत्तराखण्ड
- 28 नवम्बर को निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजन किया जाएगा।
28 नवम्बर को निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजन किया जाएगा।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) अमन क्लिनिक में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया जाएगा।डॉक्टर गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवम्बर रविवार को मंदिर मस्जिद मार्ग कालाढुंगी में अमन क्लीनिक में एक निषुल्क सुवास्थ कैम्प लगाया जा रहे । कैम्प में द प्राइड हॉस्पिटल हल्द्वानी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रंजना मिश्रा द्वारा महिलाओं को निःषुल्क देखा जाएगा व उनके उचित परामश भी दिया जाएगा जिसका कोई सुल्क नही लिया जाएगा।वही फिजिशियन डॉक्टर अमन,व डॉक्टर गिल द्वारा भी कैम्प में आने वाले रोगियों को निषुल्क देखा जाएगा।उन्होंने कहा उचित दरों पर खून की समस्त जांचे सहित ई,सी,जी,व डिजिटल एक्सरे भी किए जाएंगे।

