Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • एक दिवसीय वैक्सीन कैंप का आयोजन, 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

एक दिवसीय वैक्सीन कैंप का आयोजन, 100 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

By on December 2, 2021 0 193 Views

हल्द्वानी। (शाकिर हुसैन)गुरुवार को जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला नैनीताल महबूब अली द्वारा आठवें दिन भी क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए एक दिवसीय वैक्सीन कैंप का आयोजन वार्ड नंबर 26 नई बस्ती में क्या गया, कैंप में लगभग 100 लोगों के वैक्सीन लगवाई गई, कैंप में बनभूलपुरा की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया (इसके लिए जिला अध्य्क्ष ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष युसूफ मलिक, महामंत्री अमन अली, माजिद हुसैन ,आबिद हुसैन, मोहम्मद मुशेब ,नन्हे, बंटी , सन्नू खान आदि लोग उपस्थित रहे ।