- Home
- उत्तराखण्ड
- विकास भगत ने 32 लाख की सड़क का शिलान्यास किया।
विकास भगत ने 32 लाख की सड़क का शिलान्यास किया।
कालाढुंगी। विकास भगत ने 32 लाख की सड़क का शिलान्याdस किया।सोमवार को विधायक प्रतिनिधि विकास भगत की उपस्थिति में कालाढूंगी विधान सभा के फतेहपुर में कलावती बैंकेट हाल के समीप संपर्क मार्ग शिलान्यास प्रधान मीना निगलटीया और क्षेत्र पंचायत सदस्य तरुण बिष्ठ द्वारा किया गया।
यह मार्ग का निर्माण शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत जी के निर्देश पर जिला खनिज फाउंडेशन के मद से किया जा रहा है जिसकी लागत लगभग 32 लाख रु है।
कार्यक्रम में ममता भट्ट ,संजू कार्की ,गीता जोशी ,सगत सिंह नेगी ,वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण मेहरा ,कैलाश भगत ,गणेश जोशी ,हिमांशु भट्ट ,बहादुर परिहार ,गोपाल जलाल ,बहादुर डांगी ,मदन बिष्ठ ,लक्ष्मण बोरा ,जीवन दुम्का ,नीरू कार्की ,पंकज मलरा जी समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।