- Home
- उत्तराखण्ड
- रोडवेज बस अड्डे की पानी निकासी की समस्या से पूरे मोहल्ले वाले परेशान

रोडवेज बस अड्डे की पानी निकासी की समस्या से पूरे मोहल्ले वाले परेशान
रामनगर।रोडवेज बस अड्डे की पानी निकासी की समस्या से पूरे मोहल्ले वाले परेशान हैं ।शुक्रवार को नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान और नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को बुलाकर रोडवेज मैं पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की।बताया कि रोड़वेज का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को समस्या पैदा हो रही है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को कहा ताकि लोगों को परेशानी ना हो।जल्द न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।इस दौरान नगराध्यक्ष भावना भट्ट अशोक गुप्ता ललित भट्ट शैलेंद्र बंसल कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।