
शहरी विकास मंत्री व कालाढुंगी विधायक ने कालाढुंगी मण्डल के बूथ कमेटियों की बैठक ।
कालाढुंगी।शहरी विकास मंत्री व कालाढुंगी विधायक ने कालाढुंगी मण्डल के बूथ कमेटियों की बैठक।शुक्रवार को भाजपा सरकार में शहरी विकास मंत्री व कालाढुंगी विधायक बंशीधर भगत ने कालाढुंगी पहुचकर मण्डल कार्यकताओं के साथ मंथन कर शक्ति केंद्र के प्रमुखों को बूथ कमेटियों को मजबूत करने पर उनसे मिलकर विचार विमर्श करने को कहा । वही बूथ कमेटियों को मजबूत करने के लिए बूथ प्रमुख को जिम्मेदारी दी।इस दौरान मंत्री भगत ने सभी से 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसने को कहा व सरकार की जननीतियो को जन जन तक पहुचाने को कहा। वही हर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाए जाने की भी बात कही।इस दौरान वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिष्ठ, गोपाल बुडलाकोटि ,महेन्द्र दिगारी, पुष्कर कत्यूरा,भगवत कूमटिया, अखलेश वर्मा,लक्ष्मण सिंह देऊपा, कैलाश बुडलाकोटि,कविता बलिया,रेखा गुप्ता,नसीम जहाँ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।वही कार्यक्रम के उपरांत,पूर्व मण्डल महामंत्री व शक्ति केंद्र प्रमुख कैलाश बुडलाकोटि ने विधायक जी के प्रयाश से कालाढुंगी नगर की पेयजल समस्या का समाधान होने पर उनका आभार व्यक्त किया व सभी कार्यकर्ताओ को मिष्ठान वितरण किया।