ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रामनगर।रामनगर नगरपालिका से सटे गांव शक्तिनगर,ग्राम आदर्श नगर,शंकरपुर भूल, ग्राम कॉर्बेट नगर,शंकरपुर ख़ज़ांची के दर्जनों ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री,कुमाऊ कमिश्नर, ज़िला अधिकारी नैनीताल और शहरी विकास निर्देशक को ज्ञापन भेजा है।शनिवार को भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम शक्तिनगर,कॉर्बेट नगर,आदर्शनगर,शंकरपुर खजांची आदि ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका रामनगर में शामिल करने की माँग की है।एडवोकेट फैज़ूल हक़ ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार,रामनगर और रामनगर के सीमा विस्तार में आस पास के गांव के साथ भेदभाव कर रही है।उन्होंने कहा कि रामनगर के सटे इलाक़े को छोड़ कर 3 किमी दूर ग्राम कनियाँ, चोरपानी, गोजानी आदि ग्रामीण क्षेत्रों को नगरपालिका में शामिल कर रही है।जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।उन्होंने ग्राम शक्तिनगर,ग्राम आदर्श नगर शंकरपुर भूल,कॉर्बेट नगर और शंकरपुर ख़ज़ांची को नगरपालिका में शामिल करने की मांग की है।इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता फैज़ूल हक़ एडवोकेट,कांग्रेस नेता जावेद ख़ान,टेंपो चालक यूनियन के अध्यक्ष युसुफ कुरेशी,निवर्तमान सभासद उस्मान सिद्दीकी,आदिल खान, अमन, शमीम , तालिब, जीकरान, असलम, जुल्फिकार अली , हरीश, नरेश, एडवोकेट शुभम् रत्नाकर, ज़ुल्फ़कार क़ुरैशी, करीम, महेश सिंह, मोहसीन, नफ़ीस , डॉ० मेराज अली आदि तमाम लोग शामिल रहे।

