- Home
- उत्तराखण्ड
- बेसहाराओ व मानसिक विक्षिप्तो को ठंड से बचाने के लिये कम्बल बॉटे
बेसहाराओ व मानसिक विक्षिप्तो को ठंड से बचाने के लिये कम्बल बॉटे
रामनगर। नगर क्षेत्र मे खुले आसमान के नीचे कपकपाती ठंड मे सोने वाले बेसहाराओ व मानसिक विक्षिप्तो के लिये तहसील प्रशासन व पालिका सभासद एवं पालिका की टीम आजकल वरदान साबित हो रही है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बिपिन चन्द्र पंत के निर्देश पर शहर लेखपाल ताराचन्द्र घिल्ड़ियाल के द्वारा अपनी टीम के साथ सभासदो के सहयोग से रात्रि मे खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहाराओ व मानसिक विक्षिप्तो को ढूंढ-ढूंढकर उन्हे कम्बलो का वितरण किया और सभासदो के द्वारा पालिका की टीम को बुलाकर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहाराओ को पालिका के रैन बसेरा मे सोने के लिये भिजवाया। सभासद प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी व सभासद शिवि अग्रवाल के द्वारा बाला जी मंदिर के समीप नहर किनारे रात्रि मे खुले आसमान के नीचे सो रहे एक मानसिक विक्षिप्त को पहले ताराचंद घिल्ड़ियाल से कम्बल दिलाया गया व फिर पालिका की टीम मे शामिल देवेन्द्र बिष्ट, बोबी कुमार, सलीम अहमद, चालक फरीद अहमद के जरिये रैन बसेरा पहुॅचाया। इसके अलावा सभासद दीपक चन्द्र, समाजसेवी जावेद खान व मोईन खान के साथ जाकर घिल्ड़ियाल के द्वारा कई जरूरतमंदो को कम्बलो का वितरण किया गया।

