Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • शहीद दीवान सिंह सहित विकासखण्ड कोटाबाग के 73 रणबांकुरों ने लिया था आजादी की लड़ाई में हिस्सा।

शहीद दीवान सिंह सहित विकासखण्ड कोटाबाग के 73 रणबांकुरों ने लिया था आजादी की लड़ाई में हिस्सा।

By on August 14, 2022 0 278 Views

कालाढूंगी।शहीद दीवान सिंह सहित विकासखण्ड कोटाबाग के 73 रणबांकुरों ने लिया था आजादी की लड़ाई में हिस्सा।उत्तराखंड के विकासखण्ड कोटाबाग की बात करें तो यहाँ मैदानी क्षेत्र और पर्वतीय क्षेत्रों का संगम अपने आप मैं एक अलग पहचान रखता है यही नही देश की आजादी की लड़ाई मैं अपना योगदान देने वाले विकासखण्ड कोटाबाग के स्वन्त्रता सेनानी पूरे उत्तराखंड मैं कोटाबाग ब्लॉक से सबसे अधिक74 स्वतन्त्रता सेनानियों ने हिस्सा लिया जिसमे शहीद दीवान सिंह बिष्ट भी है।1942 मैं हुए कांग्रेस के स्वतंत्रता सेनानी अधिवेशन मैं भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत ने विकास खण्ड कोटाबाग को कुमाऊँ की “बार डोली” का नाम दिया गया था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आश्रितों ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की कुछ हद तक मदद मिली है मगर केंद्र सरकार की हमेशा उपेक्षा झेलते आ रहे है।