आजादी के अमृत महोत्सव पर हिमाचल प्रदेश के मण्डी जनपद की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा के विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री को 5 पोस्ट कार्ड भेजे गए।
आजादी के अमृत महोत्सव पर हिमाचल प्रदेश के मण्डी जनपद की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा के विद्यार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री को 5 पोस्ट कार्ड भेजे गए। जिनमें 12वीं कक्षा की हिमानी वर्मा, किरना शर्मा, अनीता कुमारी, सिमरन, 11वीं कक्षा की खुशबू बाला के पोस्टकार्ड शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया।सर्वश्रेष्ठ पांच पोस्ट कार्डों को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार माननीय प्रधानमंत्री को भेजा गया।अन्य सर्वश्रेष्ठ पोस्टकार्ड बनाने वाले विद्यार्थियों के पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री के अलवा करसोग विधानसभा के विधायक हीरालाल, जिला परिषद वार्ड पांगणा के सदस्य चेतन गुलरिया, स्थानीय पंचायत के प्रधान बसंत लाल, उपप्रधान सुरेश शर्मा को भेजे गए।चयनित सर्वश्रेष्ठ 5 पोस्टकार्ड बनाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।पोस्ट कार्डों पर विद्यार्थियों द्वारा गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षो , आजादी के नारों, राष्ट्रीय प्रतीकों व भविष्य के भारत को उतारा गया है। इनके माध्यम से आजादी के 75 साल पूरे होने पर विद्यार्थियों ने आजादी में भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया है। विदित रहे कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा पूरी साल अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है, पोस्टकार्ड लेखन भी इसका ही एक हिस्सा है। एसएमसी प्रधान नारायण सिंह व अन्य सदस्यों ने भी विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागती है, उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्ट कार्डो की सराहना की।

