- Home
- उत्तराखण्ड
- कच्ची शराब को बंद करने को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा।
कच्ची शराब को बंद करने को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा।
रामनगर।ग्राम नाथुपुर छोई की महिलाओं ने कच्ची शराब को बंद करने को लेकर कोतवाली मे एसएसआई मुनव्वर हुसैन का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा।मंगलवार को ग्राम नाथुपुर छोई की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने कोतवाली पहुँचकर एसएसआई मुनव्वर हुसैन का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा।शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि ग्राम नाथूपुर छोई मे कच्ची शराब का सेवन बहुत अधिक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बच्चे जवान बूढ़े सभी सभी लोग कच्ची शराब का अधिक मात्रा में सेवन कर रहें हैं।बताया कि इसका महिलाओं पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।पत्नी दिनभर मेहनत करके आती है और और पति शराब पीकर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट कर अत्याचार करता है।उन्होंने बताया कि महिलाएं कच्ची शराब से बहुत परेशान हैं और इसका असर बच्चों पर भी पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस शासन ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर खत्म नहीं किया तो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर होंगी।जिसमें समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और आरोपियों को किसी भी क़ीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।इस दौरान मंजू देवी शीतल देवी हेमा सुयाल दीपा सुयाल रुचि मेहरा मीरा देवी रेखा सुषमा प्रेमा बसंती देवी लक्ष्मी देवी मीना देवी गीता देवकी देवी आदि मौजूद रहे।

