Breaking News

*बच्चों को बाँटे गये जूते, स्वेटर, कॉपियाँ और पेन

By on December 23, 2021 0 238 Views

रामनगर।कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजकीय इंटर कालेज ढिकुली मे अध्ययनरत आर्थिक रुप से कमजोर छात्र/ छात्राओं को 20 स्वेटर , 40 जोड़ी जूते, 100 कॉपियां और 200 पेन बांटे गये| बालकल्याण समिति ढिकुली और दिल्ली की कंपनी ‘बोस’ के संयुक्त प्रयास से बीस हजार मूल्य के बच्चो के जरूरत के उपयोगी सामान और दस हजार मूल्य का एक कार्डलेस माइक और साउंड सिस्टम भी कालेज के प्रदान किया। पाँच बच्चों को स्कालरशिप दी थी।

धीरेंद्र छिम्वाल की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में नरेंद्र नैनवाल, जगदीश छिम्वाल दिनेश सिंह रावत, रघुवर सिंह , बलवंत सिंह रावत, चंदन सिंह रावत , शोभा पंत, रमेश बिष्ट, राजेश रिखाड़ी आदि मौजूद रहे।