- Home
- उत्तराखण्ड
- 30 दिसम्बर को भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं तैयारियों में जुटे।
30 दिसम्बर को भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं तैयारियों में जुटे।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)30 दिसम्बर को भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के हल्द्वानी आगमन की तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों व शहरो से सभा स्थल तक पहुचने के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए रूटों का व नगर में प्रवेश करने वाले रास्तों में तोरण द्वार बैनर, झंडे, कर आउट होल्डिनस आणि नगर को सजाने का कार्य साज सज्जा का जायजा लेने पहुंचे राज्य सभा सासंद नरेश बंसल एवं मनोज पाठक प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख तथा पूर्व महामन्त्री चंदन बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी एम,बी, इंटर कालेज के मैदान में पूरे नगर क्षेत्र कालेज ग्राउन्ड तथा पर्वतीय क्षेत्र एवं गोलापार,सितारगज से आने वाले लोगों के स्वागत हेतु रानीबाग काठगोदाम से हल्द्वानी नगरबरेली रोड, सरड उधमसिंह नगर से आने वाले लोगों हेतु रुद्र रोड तथा कालाढूंगी, विधानसभा ,बाजपुर, रामनगर आदि क्षेत्रों से आने वाले लोगों के स्वागत के लिए हल्द्वानी नगर को साज सज्जी युक्त बनाया जा रहा है।मनोज पाठक द्वारा कहा गया की नरेंद्र मोदी जी के आगमन की तैयारी को लेकर पूरे प्रदेश सहित उच्च पदादिकरियो की व्यवस्थाओं पर की पैनी निगाह है। तथा प्रदेश के हल्द्वानी में भारत देश के प्रथममीजी नरेंद्र मोदी का पहली वार आगमन पर तथा मोदी जी द्वारा करोडों रुपये की जनहित की योजनाओं देने पर जनता उनके स्वागत हेतु उत्त्साहित है।

