- Home
- उत्तराखण्ड
- ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज काशीपुर में लीडरशिप विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान
ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज काशीपुर में लीडरशिप विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान
गिरीश चन्द्र शर्मा ( देवभूमि समय)
काशीपुर।
ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज मे लीडरशिप जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट और नैनी ग्रुप के एम०डी० पवन अग्रवाल रहे। व्याख्यान में संस्थान के सभी छात्र/ छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। व्याख्यान सत्र शुरू होने से पूर्व संस्थान के अध्यक्ष संतोष मेहरोत्रा ने उनका स्वागत किया। पवन अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में लीडरशिप को ध्यान में रखते हुए उस पर रोशनी डाली और सभी विद्यार्थियों को अपने अंदर लीडरशिप क्वालिटी लाने के लिए ज़िंदगी के अलग अलग लेसन समझाये । व्याख्यान की शुरुआत उन्होंने भारत में स्वच्छता के महत्त्व से की और सभी बच्चो को स्वच्छता और उससे होने वाले फायदे के लिए जागरूक किया।
पवन अग्रवाल ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अच्छा स्वभाव, नयी चीज़ो को सीखने का जोश, सच का महत्त्व और अच्छा संचार को ज़रूरी ठहराया। छात्र/ छात्राओं द्वारा किये विभिन्न प्रश्नों के भी उन्होंने बहुत ही सरल भाषा में उत्तर दिये। जन संचार विभाग की छात्रा सिमरन संधू ने पवन अग्रवाल के लिए कुछ पंक्तियाँ भी समर्पित की। इस कार्यक्रम में ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज की सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीटूशनल हेड प्रतिमा सिंह , एकेडमिक डायरेक्टर मनोज मिश्रा और सभी अध्यापक भी उपस्थित रहे।

