Breaking News

भाजपा सरकार कर रही है बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा

By on January 1, 2022 0 230 Views

रामनगर।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मोहम्मद हाशिम ने बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है।एक तरफ तो वह चुनावी वर्ष को देखते हुए विभिन्न विज्ञप्ति में बेरोजगार द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म के आवेदन शुल्क को निरस्त करती है वह वही दूसरी ओर अन्य रूप में बेरोजगार युवाओं से धनराशि इकट्ठा करती है। उत्तराखंड में अंधेर नगरी चौपट राजा का किस्सा चल रहा है।उन्होंने बताया कि आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा लोअर पीसीएस परीक्षा की ‘आंसर की’ व ऑब्जेक्शन फॉरमैट जारी किया जिसमें आयोग ने घोषणा करी की यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न में ऑब्जेक्शन करना है तो वह प्रति प्रश्न ₹50 का शुल्क जमा करेगा।बताया कि लोअर पीसीएस की परीक्षा में समस्त अभ्यर्थी द्वारा आवेदन करते समय आवेदन शुल्क जमा किया था अब यदि आयोग की किसी गलती से किसी प्रश्न के उत्तर में ऑब्जेक्शन लगाना है तो वह गलती बेरोजगार युवा की नहीं है बल्कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की है।उन्होंने बताया कि यदि प्रत्येक अभ्यर्थी कम से कम पांच प्रश्नों में ऑब्जेक्शन लगाता है तो उसे कम से कम ढाई सौ रुपए जमा करने होंगे जबकि आवेदन शुल्क मात्र लगभग एक सौ अस्सी रुपये था। उत्तराखंड का बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है । यह बेरोजगार युवाओं के साथ अप्रत्यक्ष रूप से अवैध वसूली है जिसको उत्तराखंड का बेरोज़गार युवा कभी भी सहन नहीं करेगा। उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि वह इस विषय पर आवश्यक कार्रवाई करें।यदि सरकार इस प्रकार के निर्णय को वापस नहीं लेती है और भविष्य में इसकी पुनरावृति करती है तो उत्तराखंड का बेरोजगार युवा आंदोलन करने को बाध्य होगा।